कुल्फी - लौकी / दूधी / आल से बनी | Bottle Gourd Kulfi | So Sweet Kitchen !! | So Sweet Kitchen!! By Bharti Sharma

दोस्तों गर्मियां आ गई है तो कुल्फी खाने का मन होना तो लाज़मी है।अब लॉकडाउन चल रहा है और इस कोरोनावायरस की वजह से बाहर की कोई भी चीज हमें नहीं खानी है।वैसे बाहर की कोई भी चीज कभी भी नहीं खानी चाहिए।तो ऐसे में क्या करें।अब गर्मी का मौसम है तो लौकी तो बहुतायत में मिलती है तो आज हम रबड़ी कुल्फी बनाएंगे वो भी लौकी डालकर।आप एक बार इसे बनाकर खाएंगे ना तो फिर कभी भी बाजार से कुल्फी नहीं लेंगे। बच्चे भी आनाकानी किए बगैर मजे लेकर ये कुल्फी खाएंगे।

कुल्फी के लिए सामग्री

लौकी/bottle gourd - 400 ग्राम
दूध/milk - 1.5लीटर
शक्कर/ sugar - 300ग्राम
केशर
इलायची पाउडर
Share this Post:

Related Posts: