Tava Mayonnaise Sandwich in 5 Minutes | Easy Morning Breakfast | By Varsha's Rasoi

Hello Friends!

Hope you all are doing Good!

In this video we will learn "How to make Tava Mayonnaise Sandwich in 5 Minutes:

List of ingredients required to cook very tasty and nutritious sandwiches
1. 5 to 6 Breads
2. 2 ½ Teaspoons Mayonnaise
3. Molten Butter
4. 1 Cucumber
5. 2 Onions
6. ½ Teaspoon Black Pepper Powder
7. Salt (according to your taste)
Griddle Sandwich
Grate cucumber and onion. Take a bowl and add grated cucumber and onion to it. Now mix half a teaspoon of black pepper powder and salt according to taste in this mixed item. When all this is mixed, then add five to six teaspoons of mayonnaise and then mix them all once.
Now we have to take bread and spread two spoons of this mixed material on it and spread it on the whole bread.
Then we have to put the griddle on the gas stove and turn on the gas stove. When the griddle gets slightly hot, apply a little butter on it with the help of a brush or spoon. When the griddle and butter becomes hot then put this sandwich on it if you want to let it cook for less than half a minute, then turn it over and apply butter on the other side and when it is cooked crisp on both sides, cut it in half on a pan. Now it is ready and enjoys a very tasty sandwich.



बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक सैंडविच पकाने के लिए आवश्यक सामग्री की सूची

1. 5 से 6 ब्रेड
2. 2 ½ चम्मच mayonnaise
3. पिघला हुआ मखन
4. 1 खीरा
5. 2 प्याज
6. 1 चाय के चम्मच कली मिर्च पाउडर
7. नमक (आपके स्वाद के अनुसार)


तवे पर बनाए सैंडविच

खीरा और प्याज को कद्दूकस करना है। एक कटोरा लेना है उसमें खीरा और प्याज जो कद्दूकस किया हुआ है उसे डालकर मिला लेना है। अब इस मिले हुए सामान में आधा चाय का चम्मच काली मिर्च पाउडर और नमक स्वाद के अनुसार मिला लेना है। जब यह सब कुछ मिल जाए तो फिर इसमें पांच से छह चम्मच mayonnaise डालना है और फिर एक बार सबको मिला लेना है।

अब हमें एक ब्रेड लेना है और उस पर दो चम्मच यह मिलाया हुआ सामग्री रखकर पूरे ब्रेड पर फैलाना है, उसके ऊपर से दूसरा ब्रेड रख देना है।

फिर हमें तवा गैस चूल्हे पर चढ़ाना है और गैस चूल्हा को ऑन करना है। जब तवा थोड़ा गर्म हो जाए तो उस पर ब्रश या चम्मच की सहायता से थोड़ा मक्खन लगाना है। जब तवा और मक्खन हल्का गर्म हो जाए तो फिर उस पर इस सैंडविच को रख देना है। आधा मिनट तक वैसे ही उसे कम आज पर सीकने देना है, फिर पलट कर दूसरी तरफ मक्खन लगाना है और उसे दूसरी तरफ भी सेक लेना है। जब दोनों तरफ से ब्रेड कुरकुरा सीक जाए फिर उसे तवे पर ही हाफ हाफ काटकर एक प्लेट में निकालिए और आनंद लीजिए बहुत ही स्वादिष्ट सैंडविच का।

Thank you for watching
#Varsha's Rasoi
#Varsha'sRasoi
Share this Post:

Related Posts: